साहिबगंज/तालझारी:-मंगलवार को तालझारी प्रखंड परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता तालझारी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोसेफ हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं के साथ यह निर्णय लिया गया कि ठंड को देखते हुए पार्टी स्तर पर हर एक पंचायत में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध महिला पुरुष के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा,साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षाएं योजनाएं के बारे में लोगों को जागरूक कर लाभान्वित करने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया , आगामी 26 दिसंबर को बोरिया विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक के आवास पर बड़ा दिन के उपलक्ष में मिलन दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, साथ ही अन्य कार्यक्रम को लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार किया गया । मौके पर प्रखंड सचिव मो,जहांगीर उर्फ मुन्ना, चंरण हांसदा,अंसार खान,मो,समसूल हक,मो मुस्तकीम उर्फ मिस्टर, मनोज कुमार बेसरा,राजेश मुर्मू ,दिलीप उरांव,अशोक कुमार मंडल,जटला उरांव, हरदेव पंडित, प्रताप कुमार मंडल, शमसुल अंसारी, मोहन हेंब्रम, मंटू अंसारी,संग्राम हेंब्रम,मो जाहिद,करण कुमार मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।






