प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ासारसा गांव में मारपीट कर जान मारने के नियत से छेवनी से वार कर कान काटने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ासारसा गांव निवासी मोतीलाल केवट ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 03 अगस्त को मेरे गाँव बड़ा सारसा के छोटो केवट उर्फ बिल्ला केवट ने मुझे मेरे ही जमीन पर कचडा फेकने से मना किया ,तो मैने बोला कि यह मेरा जमीन है ।तो छोटो केवट ने गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा ।मारपीट करते-करते जान मारने के नियत से छेवनी से मेरा गला काटने के लिए गले पर वार कर दिये, मैने अपने आप को बचाने के लिए थोडा पीछे हटा तो छेवनी के वार से मेरा गला तो बच गया लेकिन छेवनी मेरे कान में जा लगा।जिससे मेरा कान कट कर झूल गया, जिससे कि बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। गिरे अवस्था में भी छोटो केवट द्वारा मुझे लात-घुस्सा से मारते रहा। जब अगल-बगल के लोग हल्ला-गुल्ला सुनकर आये तो छोटो केवट ने मेरे पास में रखे दो सौ रूपया को लेकर भाग गये एवं भागते हुए कह रहा था कि अबकी बार तो बच गया, लेकिन दुसरे बार जान मार देंगे। जिसके बाद मेरे परिवार के लोग मुझे उठाकर अस्पताल ले आये और मेरा ईलाज करवाये। पिड़ीत के लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 43/25 दर्ज करते हुए ,पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है।