25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान।
एस भगत
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 9 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा । जिसकी शुरुआत रविवार से हो चुकी है और चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग कर्मी व सहियाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को दवा का सेवन कराते देखे गए । दो वर्ष से कम के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी लोग यह खुराक लेना सुनिश्चित है। एमपीडब्ल्यू इंद्रजीत कुमार ने बताया फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव सुनिश्चित हो सके इसको लेकर।डोर-टू-डोर अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम घर घर घुम कर
दवा खिलाने का कार्य कर रही है। फाइलेरिया का संक्रमण संक्रमित मादा कुलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है । इससे बचाव के लोगों को दवा लेना जरूरी है। मौके पर एमपीडब्ल्यू इंद्रजीत कुमार, रोसा तिग्गा सबीना लवली सहिया सरिता देवी हर घर जाकर दवा खिलाते देखी गई।