प्रशांत मंडल
Also Read: चार पंचायतों में समृद्धि भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण का भूमि पूजन, वृक्षारोपण कर हुई शुरुआत।
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के करियोडीह गांव निवासी रेखा रानी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 29600रुपए का साइबर ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है।उन्होंने मंगलवार को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि एसबीआई खाता संख्या 30949893297 से 21मई को 9800रुपए, 22मई को 9900रुपए, 23मई को 9900रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन किस्त में कुल 29600रुपए अवैध तरीके से निकासी कर लिया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में लिखित शिकायत किया है पुलिस जांच कर रही है।