नये पुलिस निरीक्षक जितराम महली को पुष्प गुच्छ देकर पंचायत प्रतिनिधियों ने किया स्वागत।
पूनम टोप्पो ने एक कुशल और ईमानदार पुलिस निरीक्षक थीं – जितेन्द्र पाण्डेय ( अध्यक्ष मुखिया संघ पांकी )
पंचायत प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय रहा – प्रेम ( मुखिया पांकी )
संजय कुमार गुप्ता
पांकी /पलामू
पांकी थाना परिसर में आयोजित पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो के विदाई समारोह का माहौल भावनाओं से भरा रहा। मौके पर सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “विदाई शब्द ही अपने आप में भावुक कर देने वाला होता है। सरकारी सेवा में पदस्थापन और स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कार्यकाल के दौरान बने संबंध और स्मृतियां हमेशा मन में बनी रहती हैं।”
उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो ने अपने कार्यकाल के दौरान पांकी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आम जनता से बेहतर तालमेल स्थापित किया। उनके व्यवहार, कार्यशैली और संवेदनशीलता के कारण वे जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के बीच लोकप्रिय रहीं। उन्होंने आगे कहा कि सुशासन तभी संभव है जब प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता हो, जिसे बनाए रखने में निरीक्षक पूनम टोप्पो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुखिया संघ अध्यक्ष ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जहां भी उनका अगला पदस्थापन होगा, वहां भी वे इसी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी सेवा देंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।
इस विदाई समारोह में पांकी पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रेम प्रसाद गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि निरीक्षक पूनम टोप्पो का कार्यकाल अनुशासित, निष्पक्ष और जनहित को समर्पित रहा। उनके नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय बना, जिससे कई समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सका।
कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने शब्दों में निरीक्षक पूनम टोप्पो के कार्यों की सराहना की और उनके साथ बिताए गए अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि उनका स्थानांतरण भले ही हो रहा हो, लेकिन पांकी की जनता उन्हें हमेशा एक कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी के रूप में याद रखेगी।
समारोह के अंत में पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पांकी में कार्य करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा है। यहां के लोगों का सहयोग, स्नेह और विश्वास उन्हें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करती रहेंगी।
विदाई समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां भावनाएं, सम्मान और शुभकामनाएं एक साथ देखने को मिलीं।










