पाकुड़ : शनिवार को अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रम की रोकथाम, बचाव और पुनर्वास से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि बाल श्रम एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिसे खत्म करने के लिए प्रशासन के साथ समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जिलेभर में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए, ताकि लोग इस मुहिम से जुड़ें और बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा में लौट सकें।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read: स्कूल निदेशक माइकल मरांडी का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए जिला एवं प्रखंड इकाई के पदाधिकारी।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
