राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): झामुमो के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय साइमन मरांडी की जयंती पर गुरुवार को डांगापाड़ा चौक स्थित प्रतिमास्थल में कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पसुमन अर्पित किया गया। 25 दिसम्बर 1947 को साइमन मरांडी का जन्म लिट्टीपाड़ा अंतर्गत डुमरिया में हुआ था। अलग राज्य आंदोलन में इन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी। वही झामुमो के संस्थापक सदस्य भी रहे। संथाल परगना प्रमंडल में झामुमो को जमीनी रूप से मजबूती व सशक्त दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही। जो चार बार लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व दो बार राजमहल सांसद भी रहे। झारखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री बन कई जनहित की योजनाओ को धरातल में लाया था। डांगापाड़ा चौक में स्थापित स्वर्गीय साइमन व सुशीला हांसदा की आदमकद प्रतिमा पर पूर्व विधायक दिनेश मरांडी , धर्मपत्नी एगलिना टुडू सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्पसुमन अर्पित कर नमन किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि पिताजी ने अपने जीवन की लंबी अवधि अलग राज्य की निर्माण व झामुमो पार्टी गठन कर इसे धरातल में सशक्त करने में लगा दिया था। जो हमेशा से ही आमलोगों की सेवा के लिए अग्रसर रहे। जो गरीबो के लिए काफी हितैषी थे। इस अवसर पर अनीस आलम , बबलु राय ,मोहनलाल भगत , निरंजन मण्डल , कालू साहा , चंदन मण्डल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।







