एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय गढ़वाडी में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रसोईयाओं के बीच कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुकिंग प्रतियोगिता में प्रखंड के वन एवं टू विद्यालय के कुल 11 विद्यालयों के रसोईयाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विद्यालय वन में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय रानीपुर व द्वितीय स्थान पाने वाले में से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कूपागढ़िया विद्यालय के रोसोईया स्थान प्राप्त की. वही विद्यालय टू के प्रथम स्थान पाने वाले प्राथमिक विद्यालय रोलाग्राम व द्वितीय स्थान पाने वाले मध्य विद्यालय नारायगढ़ की रसोईया ने स्थान प्राप्त की. वही बीईईओ बाबूराम मुर्मू ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य रसोईयाओं में गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करना, सीमित साधनों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने तथा भोजन बनाने की प्रक्रिया को आनंददायीं बनाना है. इस तरह की प्रतियोगिता एमडीएम रसोइयों के बीच होने पर रसोईयाओं के बीच खुशी देखी गयी. मौके पर बीपीओ श्याम ठाकुड़, बीआरपी अब्दुश समाद, अब्दुश सलीम, सीआरपी सादेकुल शेख, शिक्षक तापस झा, भजन झा सहित अन्य मौजूद थे।