Search

March 15, 2025 5:25 am

मतदाता जागरूकता को लेकर प्रशासन और मीडिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन।

राजकुमार भगत

पाकुड़। विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के तहत लगातार मददाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में जिला प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें मीडिया की ओर से 10 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाया गया तथा जिला प्रशासन की ओर से 7 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बनाकर जिला प्रशासन विजयी रहा।जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मैनेजर मनीष मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड दिया गया। वहीं मीडिया के तरफ से अमित सिन्हा को बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि स्वीप के तहत मैच का आयोजन मतदान के प्रति जागरूक कराना है। आगामी 20 नवंबर को सभी अपने-अपने घरो से निकल मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करना है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। 20 नवंबर को मतदान दिवस के दिन सभी को अपने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तथा दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। 20 तारीख को सभी खिलाड़ी 20-20 लोगों को प्रेरित कर मतदान भी करायें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर