Search

January 26, 2026 5:02 pm

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का लिया गया निर्णय।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़), मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे सभी समुदायों को मिलकर शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी और प्रशासन की ओर से हर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले अखाड़ा जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। बैठक में जावेद आलम, मोहनलाल भगत, सुकुमार सेन, दीपक साहा, विकास रविदास सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि मुहर्रम पर्व को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्वक मनाया जाएगा।

img 20250701 wa0022895204528270570913

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर