अमड़ापाड़ा (पाकुड़) : मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को अमड़ापाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी औसफ अहमद खां व बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने किया।
बैठक में समाजसेवी, ताजिया समिति के सदस्य और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि 6 जुलाई की शाम 7 बजे पोखरिया रोड से ताजिया जुलूस इमामबाड़ा तक जाएगा, जबकि 7 जुलाई को इमामबाड़ा से जुलूस निकलकर अमड़ापाड़ा बाजार होते हुए कर्बला पहुंचेगा। सीओ और बीडीओ ने सभी अखाड़ों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। साथ ही अफवाहों से बचने और डीजे का उपयोग न करने की भी हिदायत दी गई। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर डीबीएल और बीजीआर के प्रतिनिधियों को आवश्यक तैयारी समय पर पूरी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मो. हैदर अली, आफताब आलम, इकबाल अंसारी, दीपंकर भगत, विजय भगत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
