एस भगत
जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा रविवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया । जिसमें दो पहिया एवं अन्य वाहन की जांच की गई। बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्शुरन्स एवं अन्य जरुरी कागजात की जांच हुई । कागजात सही नहीं पाए जाने पर जुर्माना राशि वसूल किया गया ।
जिसमें 29 वाहनों की जांच हुई।
16 वाहनों के कागजात सही नहीं पाए गए। दो पहिया, तीन पहिया एवं 01 ट्रक बीड़ी पता ढोने वाले ट्रक से जुर्माना वसूल किया गया । बिना हेलमेट 13 गाड़ियों से 13,000,बिना सीट बेल्ट के दो वाहन से 2000 हजार, तेज गति से वाहन चालान-1000 हजार,
बिना नंबर प्लेट एवं अन्य-धारा 13 गाड़ियों से 8450 रुपए ओवर लोड एक गाड़ी से 46,650 का चालान काटा गया। कुल वाहन जाँच के क्रम में जुर्माना राशि इकहतर हजार एक सौ रूपये वसुली गई। मौके पर रितेश कुमार सिंह,अज़हद अंसारी, अमित कुमार राम, प्रज्ञानंद के साथ पुलिस कर्मी मौजूद थे।
