पाकुड़। सावित्रीबाई फुले, महिला एवं बाल विकास संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, रांची के तत्वावधान में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बहु-हितधारकों हेतु बाल संरक्षण पर पांच दिवसीय वर्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना भवन सभागार में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कहा कि मिशन वात्सल्य बच्चों की सुरक्षा, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में बच्चों को परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल देने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि संस्थागतकरण को अंतिम विकल्प के रूप में अपनाया जाए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने और कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने हेतु वीडियो, ऑडियो व रोल प्ले जैसी गतिविधियों को शामिल करने का सुझाव दिया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन J J Act, 2015, POCSO Act, 2012, बाल दुर्व्यवहार, पुनर्वास, विधिक एवं नैतिक पहलुओं में पुलिस की भूमिका आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी।
