Search

January 26, 2026 5:01 pm

धरती आबा अभियान के तहत जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर का भव्य आयोजन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) — सरकार द्वारा संचालित धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत फूलपहाड़ी में जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदिम जनजाति समुदाय के विकास और अधिकारों की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी निज़ाम अंसारी, पंचायत की मुखिया तालामय मरांडी एवं ग्राम प्रधान आसमान हांसदा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। यह शिविर विशेष रूप से जिरली गांव जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने और लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण, शिक्षा, मनरेगा, कृषि, स्वरोजगार, बैंकिंग, पेंशन योजना, राशन कार्ड, सिकल सेल जांच और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही कई लाभुकों को योजनाओं से जोड़ते हुए त्वरित लाभ भी प्रदान किया गया। इस दौरान बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि “सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बाधारहित रूप से पहुँचे। पीएम-जनमन एवं धरती आबा अभियान इस दिशा में प्रभावशाली पहल है।” उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। शिविर में प्रभारी प्रखंड कल्याण एवं कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, राजस्व उप निरीक्षक सुशांति मुर्मू, पंचायत सचिव राजेन्द्र भगत, रोजगार सेवक अजमत हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

img 20250626 wa0031880347130758266313

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर