जयकारों से क्षेत्र में दिनभर गूंजता रहा
बिनोद यादव चतरा।
चतरा/लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रिमी पंचायत के ग्राम झरदाग आयोजित दुर्गा पूजा नवरात्रा के अवसर पर। सोमवार को ढोल व बाजे गाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत ग्राम झरदाग में आयोजित दुर्गा मंडप नवरात्रा पर अपने सर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाले। ज्ञात हो कि लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के रिमी पंचायत अंतर्गत झरदाग चौक दुर्गा मंडप से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा। इस कलश यात्रा में बीस सूत्री अध्यक्ष सहादेव यादव , सचिव अक्षय कुमार पासवान, कोषा अध्यक्ष पंकज यादव, उपा अध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव, उप सचिव पप्पू कुमार यादव शामिल रहे। यह भव्य कलश यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने सर पर कलश लेकर पैदल यात्रा करते हुए। लगभग 4 किलोमीटर में स्थित अमानत नदी पहुंचे। और पुरोहितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पवित्र जल भरकर वापस झरदाग चौक पहुंचे वही विधिवत जयकारे के साथ कलश स्थापित किया गया। और कलश शोभा यात्रा में कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, शंकर कुमार यादव, मंजीत यादव, अनोज यादव, जितेन्द्र यादव, अमन ठाकुर, ज्ञानचंद यादव, आशीष यादव, दिलीप यादव, गुड्डू पासवान, प्रिंस यादव, चंदन कुमार, समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे।














