बजरंग पंडित
पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के बीचपहाड़ी पंचायत के तेगुड़िया गांव स्थित काली मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ी हैं । पुजारी धुरजो राय के द्वारा देर रात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा किया गया । तेगुड़िया गांव में वर्षों से पुजा होती आ रही है । हर वर्ष काफी उत्साह एवं धूमधाम के साथ काली पूजा होती है । भक्तों का कहना है कि माता के दरबार में जो भी मन्नत मांगी जाती है वह शीघ्र ही पूरी हो जाती है । माता के दर्शन के लिए काफी दूरदराज से यहां लोग पहुंचे थे । इस बार काली पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया । शनिवार को देर रात्रि में पूजा किया गया तथा रविवार को सुबह पाठा बली तथा कलश विसर्जन कर पूजा संपन्न हुआ ।