Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:19 pm

Search
Close this search box.

तेगुड़िया गांव में भव्य काली पूजा का आयोजन, श्रद्धालुओं की भीड़ ने माता के किए दर्शन।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के बीचपहाड़ी पंचायत के तेगुड़िया गांव स्थित काली मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ी हैं । पुजारी धुरजो राय के द्वारा देर रात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा किया गया । तेगुड़िया गांव में वर्षों से पुजा होती आ रही है । हर वर्ष काफी उत्साह एवं धूमधाम के साथ काली पूजा होती है । भक्तों का कहना है कि माता के दरबार में जो भी मन्नत मांगी जाती है वह शीघ्र ही पूरी हो जाती है । माता के दर्शन के लिए काफी दूरदराज से यहां लोग पहुंचे थे । इस बार काली पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया । शनिवार को देर रात्रि में पूजा किया गया तथा रविवार को सुबह पाठा बली तथा कलश विसर्जन कर पूजा संपन्न हुआ ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर