Search

March 25, 2025 1:22 am

हरिवंश चौबे को झामुमो जिला उपाध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं में हर्षो-उल्लास, बन्नोंग्राम चौक में भव्य स्वागत।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया निवासी हरिवंश चौबे को झामुमो पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पाकुड़िया सहित महेशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं में हर्षो उल्लास का माहौल है। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान नव नियुक्त झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे का प्रखंड के बन्नोंग्राम चौक में दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। बन्नोंग्राम स्थित चौक पर अजीत कुमार मंडल, विश्वजीत दास, सूरज रविदास, सुखदेव दास, प्रसेनजीत दास, नरेश प्रमाणिक, कार्तिक दास सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी एवं पार्टी के केंद्र नेतृत्व के प्रति आभार जताया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर