Search

October 17, 2025 11:01 am

विकास की नई पहचान बना ‘प्रगतिशील पाकुड़’, समाहरणालय परिसर में हुआ भव्य अनावरण।

टीम पीआरडी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

पाकुड़ जिले के समग्र विकास की दिशा में एक और उल्लेखनीय पहल करते हुए समाहरणालय परिसर में नव-निर्मित ‘प्रगतिशील पाकुड़’ का आज भव्य अनावरण किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर माननीय सांसद, माननीय विधायक लिट्टीपाड़ा, उपायुक्त पाकुड़, पुलिस अधीक्षक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने फीता काटकर इस नवाचार का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रगतिशील पाकुड़’ न केवल जिले की विकास यात्रा का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह आमजन को जिले की उन्नति से जुड़ने की प्रेरणा भी देगा। इस पहल के माध्यम से समाहरणालय परिसर को एक नई पहचान मिली है, जिससे प्रशासनिक गतिविधियों में पारदर्शिता व नवाचार को बल मिलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन टीम पीआरडी पाकुड़ द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया, जिसने आयोजन को एक उत्सवमय रूप प्रदान किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और इसे जिले के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने ‘प्रगतिशील पाकुड़’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे जिले के समावेशी विकास की एक अहम कड़ी बताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर