पाकुड़िया। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सोमवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार सिंह व राजेश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न निर्माणाधीन पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। टीम ने पाकुड़िया, मोंगला बांध, फुलझिंझरी, गनपुरा सहित कई पूजा पंडालों और मंदिरों का दौरा कर पूजा समितियों को आग से बचाव के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।।अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने समिति सदस्यों को आग बुझाने की विधि समझाई और एबीसी, बीसी व CO₂ सिलेंडर के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में घबराहट व भगदड़ से बचते हुए धैर्य के साथ आग पर काबू पाना आवश्यक है। सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य बताया गया।।इस दौरान पूजा समितियों के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे और सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की गई।

