Search

January 7, 2026 5:04 am

अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से नववर्ष के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए विशेष निगरानी, विधि व्यवस्था,पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश :अनिमेष रंजन

सुधीर सिन्हा


गिरिडीह।आज दिनांक 31.12.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से नववर्ष के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ, अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा संबंधित थाना/ओ.पी. प्रभारी सम्मिलित हुए।

बैठक के दौरान उपायुक्त, गिरिडीह के निदेशानुसार अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित सभी पर्यटक एवं पिकनिक स्थलों पर लोक शांति, विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस क्रम में पिकनिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने, अवैध शराब एवं जुआ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने, लाउडस्पीकर पर अश्लील एवं आपत्तिजनक गानों के प्रसारण पर रोक लगाने, तेज गति एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने, खतरनाक जलाशयों एवं अन्य दुर्घटना संभावित स्थलों पर चेतावनी एवं निषेधात्मक बोर्ड लगाने, पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, यातायात नियंत्रण, ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच, प्राथमिक चिकित्सा एवं आपात स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा समुचित पार्किंग एवं सूचना व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।

*पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए विशेष निगरानी, विधि व्यवस्था,पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश :अनिमेष रंजन

अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ ने कहा की नववर्ष के अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुछ प्रमुख पर्यटक/पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की अधिक भीड़ संभावित है। इस क्रम में झारखण्ड धाम, जमुआ :झारो नदी, जमुआ; कबुतरी पहाड़, तिसरी; कलवा नदी, तिसरी; बाघाकोला, तिसरी; भट्ठी कुण्ड, तिसरी; बदुलियाटांड़ के पास स्थित झरना, तिसरी तथा गोरहंद डैम, धनवार एवं अन्य प्रमुख पर्यटक/पिकनिक स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। उक्त स्थलों पर लोक शांति, विधि-व्यवस्था संधारण एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल, दंडाधिकारी, होम गार्ड एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, सतत निगरानी तथा आवश्यक एहतियाती व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपर्युक्त सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती एवं प्रभावी रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नववर्ष के अवसर पर आमजन एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके तथा क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।
सुधीर सिन्हा
फोटो

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर