बजरंग पंडित
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत मोंगला बांध शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार देर शाम को कार्तिक पाल की अध्यक्षता में अयोध्या राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा के दिन गांव में दीपावली सहित अन्य कार्यक्रम मनाने को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की सहयोग से 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष पर उसी दिन मोंगला बांध गांव में दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं ने एक सहमत से उस रात को गांव के समाज के सभी घरों में दीप प्रज्वलित की जाएगी एवं पूरे गांव में लाइटिंग एवं गांव के सभी मंदिरों में बाजा, पूजा पाठ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सहित सभी ग्रामीण युवा, बुजुर्ग द्वारा सामूहिक रूप से भगवा झंडा लेकर भजन कीर्तन करते हुए सैकड़ो की संख्या में गांव भ्रमण करेंगे। साथ प्रसाद के रूप में सभी घर में प्रसाद भी वितरण की जाएगी। इससे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कमेटी गठन किया गया विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि मोंगला बांध के अलावे इसी प्रकार प्रखंड के सभी 18 पंचायत में यह कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण पत्र एवं अक्षत दी जाएगी साथ ही सभी कार्यकर्ता से संपर्क कर प्रखंड क्षेत्र में दीपावली मनाई जाएगी। साथ ही बैठक में 8 से 15 मार्च तक महाशिवरात्रि मेला लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में दीपक साहा, अशोक वर्मा, कार्तिक पाल, प्रफुल्ल पाल, संतोष पाल, उज्जवल साहा, श्रीकिशुन वर्मा, लखींद्र पाल, शंकर सरकार, बिट्टू पाल सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के अलावे विभिन्न मंदिर कमेटी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।