Search

October 14, 2025 5:21 am

विधायक की पहल पर डांगापाड़ा में लगा नया ट्रांसफार्मर, गांव में बहाल हुई बिजली आपूर्ति।

प्रशांत मंडल

(पाकुड़)। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा गांव के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या अब खत्म हो गई है। खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण गांव अंधेरे में डूबा हुआ था, जिससे बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने पहल की। उनके प्रयासों से विद्युत विभाग ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया। इसका उद्घाटन फीता काटकर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा ने किया। नया ट्रांसफार्मर लगते ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक हेमलाल मुर्मू को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। मौके पर कृष्णा साह, अनिल मरांडी, मदन मुर्मू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर