इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के बाबुदाहा पंचायत के सियालपहाड़ी गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे ग्रामीणों को अंधकार से मुक्ति मिल गई है। यह काम केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के प्रयास से संभव हुआ, जिन्होंने ग्रामीणों की बिजली समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों से बात की और त्वरित कार्रवाई करवाई। एक महीने पहले ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था, जिसके बाद पूरा गांव बिजली से वंचित था। जिला परिषद सदस्य समसुन मुर्मू उर्फ फौजी दा ने उपासना मरांडी को समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने तुरंत पहल करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगवाया। ग्रामीणों ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर मुख्तर शेख, मुखिया साइमन हेंब्रम समेत कई लोग मौजूद थे। उपासना मरांडी इससे पहले भी सड़कों की मरम्मत और अन्य विकास कार्यों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।