एक ईरिक्शा चालक ने बच्चे को लेकर लेकर चला गया
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार सुबह रानीपुर – डांगापाड़ा पथ के परगला पुल निकट सड़क किनारे रखे हुए पुआल के ढेर में एकदिन की नवजात शिशु को पड़ा हुआ पाए जाने पर कोहराम मच गया। वही सड़क से गुजर रहे एक ईरिक्शा चालक की नजर बच्चे पर पड़ी। जो आननफानन में बच्चे को लेकर अपना घर की ओर चला गया। मिली जानकारी के अनुसार परगला नदी किनारे मकर संक्रांति के अवसर पर मेला आयोजन होना था। इसको लेकर सुबह से ही दुकानदारों सहित अन्य लोगो का आना जाना शुरू हो गया था। सुबह करीब नो बजे रानीपुर गांव के कुछ युवक , जो अपने खेतों की ओर जा रहा था कि सड़क किनारे रखे हुए पुआल की ढेर में साड़ी से लिपटे कुछ देखा। जिज्ञासावश सामने आकर देखने पर पाया कि एक नवजात बालक जीवित अवस्था मे साड़ी से ढके पड़ा हुआ है। इसको लेकर उक्त स्थल पर लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी। लोग कौतूहल के साथ बच्चे को देख रहा था। इस बीच अपने को धोवाडांगा के निवासी बताने वाले ई रिक्शा चालक ने बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के नाम पर लेकर आननफानन में चला गया। पर स्वास्थ्य केंद्र में जाने पर बच्चा व उक्त चालक को नही पाया गया। इसको लेकर धोवाडांगा गांव में भी पता लगाने की कोशिश की गई , पर समाचार लिखे जाने तक पता नही चल पाया।