Search

March 14, 2025 11:43 pm

दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय खेल कूद का आयोजन किया गया।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित उत्क्रमित विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों का एक दिवसीय दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेल कूद का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्सिला सोरेन ने फीता काटकर खेलकूद का शुभारंभ किया। खेलकूद कार्यक्रम में चित्रांकन, म्यूजिकल चेयर रेस, 100 मीटर दौड़, चम्मच गोली दौड़ सहित अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता संचालन प्रखंड रिसोर्स शिक्षक राज कुमार,कवि कुमार ने किया। मौके पर ही विभिन्न वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले स्कूली दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि बीईईओ मर्सीला सोरेन ने मेडल देकर पुरस्कृत किया एवं सभी बच्चों को और बेहतर करने को लेकर प्रोत्साहित किया। मौके पर शिक्षक प्रमोद सिंह,शांति लता,उत्पल कुमार, प्रियरंजन गन, पंचानंद पांडेय सहित दर्जनों स्कूली दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर