Search

September 13, 2025 1:14 pm

गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के पत्थरघट्टा गांव निवासी जोसीम शेख (उम्र करीब 34 वर्ष), पिता- सरफूल शेख को गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मालपहाड़ी ओपी कांड संख्या-174/25, दिनांक 15 जून 2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 20(b)(ii)(A) के तहत मामला दर्ज था, जिसमें वह प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त था।
पुलिस ने लगातार छापेमारी के बाद आरोपी को 1 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया। इसके बाद 2 अगस्त 2025 को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर