Search

April 21, 2025 10:35 pm

उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई।

बजरंग पंडित

उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का अनुश्रवण, ग्राम स्तर पर स्वच्छता, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन एवं निर्मित अवयवों के क्रियाशील रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने खराब पड़े सभी चापानल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, झारखंड औधोगिक क्षेत्र विकास, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं नगर परिषद विभाग की समीक्षा कर लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रशासक, नगर परिषद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, माइनिंग इंस्पेक्टर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर