इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के हरियाड़ सागेन साकाम क्लब जगदीशपुर के ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन शामिल हुए । वही खेल कमिटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल खेल 16 टीमों के बीच होना है । उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फुटबॉल में किक मारकर किया ।वही उद्घाटन मैच उड़ीसा राउरकेला बनाम बाहिरग्राम की टीम के बीच हुआ ।वही प्रतियोगिता में विजेता टीम को 70,000रूपये एवं उपविजेता टीम को 50,000रूपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा । इस मौके पर अरूण मरांडी, मुहम्मद मुक्तार, ग्राम प्रधान लॉरेंस मुर्मू, ग्राम के जोग मांझी मिनाजर हांसदा, कालीदास मुर्मू,रूबीदास हेम्ब्रम सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे ।