राजकुमार भगत
डीपीएस पाकुड़ विद्यालय में एल एंड टी कंपनी की ओर से प्रधानमंत्री के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अभिजीत किशोर, एल&टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीपन घोष सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और बच्चों ने भाग लिया। संदीपन घोष ने बच्चों और शिक्षकों से पौधों की देखभाल करने का आह्वान किया। एसडीओ अभिजीत किशोर ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। एल एंड टी कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में पाकुड़ और हिरणपुर में 12000 पेड़ लगाए थे। इस वर्ष 3000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 600 पेड़ पहले ही लगाए जा चुके हैं।