Search

January 26, 2026 10:28 am

हुल दिवस पर प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में निकाली गई भव्य मोटरसाइकिल रैली, संथाल वीरों को दी गई श्रद्धांजलि।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़), हुल दिवस के अवसर पर प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने सोमवार को अपने आवास बन्नोंग्राम से तालवा तक एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर ऐतिहासिक दिन को श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया। रैली में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत समिति सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पाकुड़िया स्थित सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने संथाल विद्रोह के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “30 जून 1855 को भोगनाडीह की धरती पर करीब 30,000 संथाल आदिवासी एकत्र हुए थे। इस सभा में सिद्धू को राजा, कान्हू को मंत्री, चांद को मंत्री और भैरव को सेनापति घोषित किया गया था। यहीं से संथाल हूल की ज्वाला भड़की थी, जो आज भी हमारी अस्मिता, संघर्ष और बलिदान की मिसाल है।” इसके उपरांत भव्य मोटरसाइकिल रैली तालवा चौक स्थित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा स्थल पहुंची, जहां प्रखंड प्रमुख व समर्थकों ने माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया।

img 20250630 wa00033668277987287698765
img 20250630 wa00048335095700337686540

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर