पाकुड़। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार शाम नगर थाना क्षेत्र में दो घंटे तक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक पाकुड़ शहर में परिचालित दोपहिया वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की गई। जांच में 30 से 35 दोपहिया वाहन रोके गए, जिनमें 21 वाहनों से ऑनलाइन चालान के जरिए कुल 26,950 रुपये जुर्माना वसूला गया।
वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही अंतिम चेतावनी दी गई कि यह अभियान लगातार चलेगा और सभी थाना क्षेत्रों में किया जाएगा। अभियान में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अजहद अंसारी, अमित कुमार राम और पुलिस बल मौजूद रहे।

