Search

September 13, 2025 3:49 pm

बेलियाडांगा में पुलिस की कार्रवाई,ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, एक फरार।

सतनाम सिंह

पाकुड़: गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने बेलियाडांगा स्थित के.के.एम. कॉलेज के पीछे छापेमारी कर नशीले पदार्थों के कारोबार का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।गिरफ्तार युवक की पहचान आलम शेख (22 वर्ष), पिता स्व. फैजुल शेख, निवासी बड़ी अलीगंज, पाकुड़ बस स्टैंड के पास के रूप में हुई है। उसकी तलाशी में 07 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन लगभग 1.92 ग्राम) बरामद की गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या-227/2025, दिनांक 25.08.2025, धारा 21(a)/22(a) NDPS Act 1985 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी अंचल निरीक्षक श्री शंभु शरण दत्त (दण्डाधिकारी) ने किया। दल में पु०अ०नि० बलवन्त दुबे, पु०अ०नि० सुबल कु० डे, आ० 211 कुन्दन कुमार साहा, आ० 229 अंकित कुमार तथा दोनों टाइगर मोबाइल टीम शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर