Search

January 26, 2026 6:37 am

करियर की चिंता में डूबे युवक ने की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी

बजरंग पंडित पाकुड़।

पाकुड़। करियर को लेकर मानसिक तनाव झेल रहे 22 वर्षीय युवक शुभम सिंह ने रविवार शाम अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। शुभम सिंह छोटी अलीगंज का रहने वाला था और परिवार का इकलौता बेटा था। तीन बहनों के बाद सबसे छोटा था और कल ही अपने माता-पिता के पास सिंगारसी से लौटा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभम कलकत्ता में आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रहा था और बेहतर नौकरी की तलाश में था। परिवारवालों का कहना है कि वह करियर को लेकर बेहद चिंतित था। रविवार शाम जब घर का मुख्य दरवाजा बंद मिला और मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो सका, तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। रिश्तेदार मामा की मदद से एक लकड़ी के सहारे बाउंड्री पार कर जब घर के भीतर झांका गया, तो देखा कि कमरा अंदर से बंद नहीं था, पर्दा खिंचा हुआ था और शुभम पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक महादेव मंडल ने शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि, “यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन अभी परिवार के सदस्य – खासकर माता-पिता – के बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।”

मृतक के पिता मदन सिंह सिंगारसी में कार्यरत हैं। परिवार और आसपास के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। शुभम की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर