बजरंग पंडित
पाकुड़ प्रखंड के कालीदासपुर और नवरतमपुर पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अयोजन किया गया. वही बीडीओ समीर अल्फ्रेड,अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, सीआई देवकांत सिंह, बीपीओ अजीत टुडू, एई श्याम शुक्ला,लेबर इंस्पेक्टर रमेश सिंह,मुखिया धानी मुर्मु,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं प्रखंड के कर्मी एवं ग्रामीण जिनको बीडीओ ने संबोधन करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया एवं लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने को लेकर अपील की. लोगों को बारी-बारी से योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ जांच, फूलों झानो योजना, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, ऋण माफी, लगान राशिद, मनरेगा, जेएसएलपीएस, स्वच्छता विभाग, पेंशन योजना, श्रम विभाग, वन विभाग, अभुआ आवास, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगायी गयी थी, कालीदासपुर में कुल आवेदन 637 प्राप्त हुए जिसमे 268 मामलों का तुरंत समाधान किया गया,बाकी 389 आवेदन पेंडिंग रह गए जिसे बाद में सुलझाया जायेगा,सरकार आपके द्वार के नवरतमपुर पंचायत में कुल 788 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमे 204 का तत्काल समाधान किया गया और पेंडिंग 584 आवेदन को प्रखंड कार्यालय से जांच कर निष्पादन किया जायेगा,ग्रामीणों मैं सबसे जायदा आवेदन अबुवा आवास को लाकर उत्सुकता दिखाई और दूसरी वृद्धा पेंशन को लेकर जिसमे विभाग काफी सक्रिय दिखी नही।


