पाकुड़। पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालिदासपुर-धारसुड़ी रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीते रात में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चोरी के कोयले का परिवहन कर रहे तीन भटभटिया वाहनों को जब्त किया। उक्त तीनों वाहनों में कुल करीब 8 टन कोयला लोड था। मौके से तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान क्रमशः इनज़माम उल हक (25 वर्ष), पिता – अली हुसैन, अब्दुल अज़ीज (26 वर्ष), पिता – अमजद शेख, दोनों निवासी ग्राम नया पलासबोना, थाना कोटालपोखर, तथा असीम अकरम (20 वर्ष), पिता – जहीरुद्दीन शेख, निवासी ग्राम हरिहरा, थाना बरहरवा, जिला पाकुड़ के रूप में की गई है। इस संबंध में पाकुड़ मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 91/2024, दिनांक 05.04.2024 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/305(e)/317(5)/3(5) एवं कोल माइन्स एक्ट की धारा 30(ii) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध कोयला परिवहन एवं तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
