इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव में एक महिला ने जब अपनी निजी जमीन पर जबरन पिलर बनाए जाने का विरोध किया, तो आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की। पीड़िता गुलबानू बेवा, पति स्व. सायदुल मिर्धा ने थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 28 जुलाई की सुबह गांव के रमजान देवान, लालमुन बेवा, अजमीरा बीबी सहित 3–4 अन्य लोग मिलकर उसके जमीन (मौजा बिरकिट्टी, दाग संख्या 228, प्लॉट नंबर 804) पर पिलर खड़ा कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गालियां दीं और रमजान देवान ने जान से मारने की धमकी दी। गुलबानू बेवा के साथ मारपीट की गई। जब उसकी बड़ी बहन असीमा बेवा बीच-बचाव करने आईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके कान की बाली (वजन लगभग 6.5 आना) भी छीन ली गई। मामले को लेकर महेशपुर थाना कांड संख्या 133/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
