राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया। जहां कार्यकर्ताओ ने रविवार को हाईस्कूल मोड़ स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किया । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरोजित मंडल ने कहा की, विवेकानंद ने कहा था ।उठो, जागो व तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।
वे एक महान भारतीय संत, दार्शनिक व राष्ट्रवादी थे। वह एक आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्होंने भारत में ही, नहीं विदेशों तक राष्ट्रीय चेतना व भारतीय संस्कृति को जन जन तक पहुंचाया । युवाओं को प्रोत्साहित किया। अमेरिका स्थित शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया व उसे सार्वभौमिक पहचान दिलवायी ।विद्यार्थी परिषद उनके इन आदर्श मूल्य पर चलते हुए सदर राष्ट्रीय हित और छात्र हित में कार्यरत रहती है।इस अवसर पर
भाग्यश्री कुमारी, सुलभ मंडल दीपक साहा , अजय यादव , कंचन मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।