Search

July 27, 2025 4:16 pm

बीएड की मान्यता बहाल करने की मांग पर एबीवीपी का महाविद्यालय में तालाबंदी।

कहा– हक की लड़ाई को हर स्तर तक ले जाएंगे, कुलपति के दौरे का करेंगे विरोध।

राजकुमार भगत

पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने B.Ed पाठ्यक्रम की मान्यता पुनः बहाल करने की मांग को लेकर केकेएम कॉलेज, पाकुड़ के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही B.Ed की मान्यता बहाल नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और 6 अगस्त को होने वाले कुलपति के महाविद्यालय दौरे का पुरजोर विरोध करेंगे। ABVP कार्यकर्ता बम भोला उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय B.Ed के संदर्भ में दोहरा रवैया अपना रहा है। “अध्यापक शिक्षा परिषद को स्थायी प्राध्यापकों की बहाली की जानकारी दी गई, लेकिन वास्तविकता में विश्वविद्यालय में की गई बहाली अस्थायी है। इसकी अधिसूचना भी अस्थायी रूप से जारी की गई थी। विद्यार्थी परिषद इस अन्यायपूर्ण स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेगी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. समर कुमार ने परिषद की मांग को जायज बताया और कहा कि इस विषय में विश्वविद्यालय को जानकारी भेजी गई है। नगर मंत्री हर्ष भगत ने कहा, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण पाकुड़ जिले में न तो पीजी की पढ़ाई उपलब्ध है और न ही स्नातक विभागों में पर्याप्त शिक्षक हैं। अब B.Ed की मान्यता भी रद्द कर दी गई है। यह जनजातीय बहुल जिले के छात्रों को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र है। जिला संयोजक सुमित पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी। आंदोलन में अमित कुमार, उत्तम दत्ता, बेंजामिन किस्कू, अजय, राजेश सोरेन, सुमित हेंब्रम, ताला मरांडी, सुमित पांडे, मनीष भगत सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर