Search

January 14, 2026 8:44 am

मेंटेनेंस केस का अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य मामले में 7 फरार अभियुक्तों के घर चिपका इश्तेहार, कुर्की-जब्ती की तैयारी

पाकुड़: मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सात फरार अभियुक्तों के घर पर विधिवत डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है। साथ ही अभियुक्तों के परिजनों को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कराने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में अगली कार्रवाई के तहत कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।इश्तेहार चिपकाए गए फरार अभियुक्तों में जहिरुल शेख पिता लुत्फुल शेख, इकबाल शेख पिता लुत्फुल शेख, लुत्फुल शेख पिता रुस्तम शेख, मनताजुल शेख पिता नजीमुद्दीन शेख, सूखा शेख पिता मनताजुल शेख (सभी ग्राम कांकर बोना), सदाकस शेख पिता आलम शेख (ग्राम नया चांदपुर) तथा करीम शेख पिता नजरुल शेख (ग्राम उदय नारायणपुर) शामिल हैं। सभी अभियुक्त थाना पाकुड़ मुफस्सिल क्षेत्र के हैं।वहीं एक अन्य कांड में मेंटेनेंस केस के अभियुक्त साफु शेख पिता खालेद शेख, ग्राम मनीरामपुर, थाना पाकुड़ मुफस्सिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

img 20260109 wa00173346482851218492133
img 20260109 wa00168306283862794536725

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर