Search

October 14, 2025 1:03 pm

राजीपुर में 42 बीघा जमीन पर दखल दिलाने की कार्रवाई संपन्न।

सब-जज-1 विशाल मांझी के न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई

पाकुड़। सब-जज-1 विशाल मांझी के न्यायालय के आदेशानुसार टाइटल एग्जीक्यूशन केस संख्या 8/24 (बाबूजी टुडू बनाम पलटन किस्कू) में शनिवार को ग्राम राजीपुर, थाना पाकुड़ मुफ्फसिल, जिला पाकुड़ स्थित 42 बीघा जमीन पर दखल दिलाने की कार्रवाई संपन्न हुई।
न्यायालय के निर्देश के आलोक में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट गोपाल कृष्ण कुंवर की उपस्थिति में दखल दिहानी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। इस दौरान नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर यादव, सरकारी अमीन एवं पुलिस बल मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न की गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर