Search

September 13, 2025 4:33 pm

14 बीघा जमीन पर रहीमा बीबी को मिला दखल, अदालत के आदेश पर कार्रवाई।

महेशपुर — सब-जज-2 संजीत चंद्रा के न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बरकियारी में रहीमा बीबी को 14 बीघा जमीन पर दखल दिलाया गया। दखल दिहानी की इस कार्रवाई में नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर, अमीन और महेशपुर पुलिस मौजूद रहे। यह कार्रवाई टाइटल एग्जीक्यूशन केस संख्या 05/20 के तहत की गई। अदालत के आदेश पर हुई यह कार्रवाई जमीन मालिकाना हक से जुड़े विवाद का निपटारा कर संबंधित पक्ष को उसका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से की गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर