बच्चियों के लिए उपलब्ध कराया गया ब्लेजर।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें बीईईओ रफीक आलम ने उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एमडीएम बनाने में गैस का उपयोग करे। कोयले से भोजन बनाने की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीईईओ ने सभी विद्यालयों की बारी बारी से समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी किसी विद्यालयों में कोयले से भोजन बनाने की शिकायत मिल रही है। इस पर तुरन्त सुधार लाये। उन्होंने एमडीएम को लेकर उपलब्ध कराए गए चावल व राशि की स्थिति से भी अवगत हुए। विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चो की उपस्थिति कम नही होना चाहिए। सभी बच्चे ससमय विद्यालय पहुंचे। गोष्ठी के दौरान विद्यालयों की शौचालय , पेयजल आदि की भी समीक्षा की गई। उधर बीईईओ द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवपुर , उमवि घाघरजानि व उमवि गोपालपुर के शिक्षकों को तीन-तीन ब्लेजर उपलब्ध कराई गई। जिसे विद्यालय के तीन टॉपर छात्राओ के बीच वितरण किया जाना है। इस अवसर पर बीपीओ किशन भंगत , बीआरपी संजय जयसवाल , सीआरपी सुजीत चार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।