अखबारों में नहीं, जनहित में काम करेगी कांग्रेस: श्रीकुमार सरकार।
पाकुड़: पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ कार्यकर्ताओं ने श्रीकुमार सरकार को पुनः जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर फूल-मालाओं और आतिशबाज़ी से जोरदार स्वागत किया। जयकारों से पूरा क्षेत्र “कांग्रेसमय” हो उठा।कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रीकुमार सरकार जैसे कर्मठ, समर्पित और जनप्रिय नेता के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी। उनके नेतृत्व में संगठन में फिर से जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है।श्रीकुमार सरकार ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा — “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता का है। हम सब मिलकर संगठन को मज़बूत करेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाएँगे।उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता के. राजू के प्रति धन्यवाद जताया।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, नगर अध्यक्ष बंसराज गोप, मंडल अध्यक्ष असरफुल हक, एनएसयूआई अध्यक्ष शाहजमल शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts

बिजली विभाग की फिर नई दलील — 15–20 दिन तक बिजली कटौती, जनता परेशान, मगर विभाग अपनी नाकामी छिपाने में व्यस्त










