1-2 माह में सभी प्रखंडों में लागू होगा मॉडल, उपायुक्त मनीष कुमार।
पाकुड़ | गुड गवर्नेंस वीक के तहत बुधवार को गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर सदर अंचल कार्यालय, पाकुड़ में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई पहल की गई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार ने मंईया कक्ष, ऊर्जा कक्ष और हेल्प डेस्क का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंचल कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि एक ओर जहां जिले में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गुड गवर्नेंस वीक के तहत आज गुड गवर्नेंस डे मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदर अंचल कार्यालय द्वारा आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए कार्य सराहनीय और अनुकरणीय हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुविधा के लिए मंईया कक्ष, आगंतुकों को राहत देने के लिए ऊर्जा कक्ष तथा आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना से अंचल कार्यालय अब और अधिक पीपुल-फ्रेंडली बन गया है। कार्यालय की सुंदर और सुव्यवस्थित व्यवस्था से न सिर्फ इसकी गरिमा बढ़ी है, बल्कि आम नागरिकों को सकारात्मक प्रशासनिक अनुभव भी मिल रहा है। उपायुक्त ने इस पहल के लिए अंचलाधिकारी अरबिंद कुमार बेदिया और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसी मॉडल को आगामी 1 से 2 माह के भीतर जिले के सभी 6 प्रखंडों में लागू किया जाएगा, ताकि हर नागरिक को बेहतर और सहज प्रशासनिक सुविधा मिल सके।








