—– सुधीर सिन्हा
खरगडीहा (जमुआ/गिरिडीह)। लंगेश्वरी बाबा मेला के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर 23 दिसंबर को लंगटा बाबा समाधि स्थल, खरगडीहा में प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनिमेष रंजन, एसडीएम खोरीमहुआ ने की।

बैठक में मेला प्रबंधन, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा और सीसीटीवी निगरानी सहित तमाम व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसडीएम अनिमेष रंजन ने कहा कि मेला के दौरान रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्वयंसेवकों (वोलेंटियर) को भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। चादरपोशी के दौरान व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रहे, इस पर विशेष जोर दिया गया।

वहीं राजेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ खोरीमहुआ ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और किसी भी अव्यवस्था से सख्ती से निपटा जाएगा।

प्रशासन ने बताया कि मेला अवधि में आसपास के क्षेत्रों सहित कई राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर सर्वसम्मति बनी।

बैठक में जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, बीडीओ अमल कुमार, अंचल अधिकारी नरेश वर्मा, जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुलदीप तिर्की, अग्निशमन पदाधिकारी निर्मल कुमार सहित मेला समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में मेला समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि लंगेश्वरी बाबा मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल ढंग से संपन्न हो सके।





