Search

January 25, 2026 2:18 pm

फुलझींझरी पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण, एई और बीपीओ ने दी समय पर कार्य पूर्ण करने की हिदायत।

पाकुड़िया: विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखी जा रही है। सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के फुलझींझरी पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एई रोहित गुप्ता एवं बीपीओ जगदीश पंडित ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, सिंचाई कूप एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित कई योजनाओं का स्थलीय जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने लाभुक उज्ज्वल सोरेन के डोभा, धरमेश मरांडी के वृक्षारोपण स्थल, मुन्ना अंसारी के पशु शेड तथा रमजान अंसारी के सिंचाई कूप का निरीक्षण कर लाभुकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर एवं स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया अरविंद टुडू, रोजगार सेवक आरनेस्ट हेम्ब्रम, पंचायत सचिव सहित लाभुक भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और योजनाओं की प्रगति से संतोष जताया, परंतु गुणवत्ता एवं समय-सीमा को लेकर सख्त चेतावनी भी दी।

Also Read: E-paper 15-12-2025
img 20250707 wa0045351482171245343331

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर