Search

December 2, 2025 9:43 pm

हाईवा-बाइक भिड़ंत के बाद शिवतल्ला मार्ग पर हंगामा, मौके का फायदा उठाकर उपद्रवियों ने लूटा सामान।

पाकुड़: शनिवार रात को शिवतल्ला और अमरापाड़ा कोयला मार्ग पर एक सड़क घटना हुई। जानकारी के अनुसार, कोयला से भरी हाईवा गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक में सवार तीन व्यक्ति हल्की चोटों के साथ बच गए, लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस मौके का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवी लोगों ने हाईवा और अन्य वाहनों से डीजल, बैटरी, जैक और रॉड की चोरी कर ली। सूत्रों और लोगों के अनुसार हादसे में घायल बाइक सवार नशे में थे, जिससे हादसा हुआ, लेकिन वाहन चालक को भी नुकसान उठाना पड़ा।स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस सड़क पर ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं और कई बार काल्पनिक घटनाओं का निर्माण कर गाड़ी मालिकों से पैसे वसूले जाते हैं। गाड़ी मालिकों के पास सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है और न ही कोयला कंपनी या जिम्मेदारों का सहयोग मिलता है। सूत्रों के अनुसार, कई वाहन मालिक अपनी पूंजी गंवा चुके हैं और मजबूरी में इस काम को करते हैं। हादसे के बाद सड़क पर अभी भी जाम है और वाहनों की आवाजाही बाधित थी फिर बाद में प्रशासन के द्वारा जाम हटवाया गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अब यह सब रोज का काम हो गया है, जो काफी गंभीर समस्या बनते जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर