पाकुड़: पाकुड़ मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मेंटेनेंस केस में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजमेर शेख (पिता—लुकमान शेख), निवासी ग्राम जयकिस्टोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गिरफ्तारी की गई है।





