Search

November 28, 2025 8:50 pm

अनाथ बच्चों को निःशुल्क एक साल का कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए 23 को होगा नामंकन, आलम अली

झारखंड स्थापन दिवस पर बच्चों का होगा निःशुल्क नामांकन।

अनाथ बच्चों के लिए सभी सुविधा होगी बिल्कुल निःशुल्क।

पाकुड़: झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के मध्यपाड़ा स्थित गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर, पाकुड़ में 23 नवंबर को निःशुल्क नामांकन किया जाएगा। जबकि जिले के अनाथ बच्चों को एक साल तक का निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त विषय की जानकारी कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के संस्थापक आलम अली ने दी। उन्होंने कहा कि किसी भी कंप्यूटर, टाइपिंग एवं स्टेनोग्राफी कोर्स में निः शुल्क नामांकन लिया जाएगा। जबकि अनाथ बच्चों को एक साल का कोर्स बिल्कुल फ्री में कराया जाएगा। अनाथ बच्चों को पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। निःशुल्क नामांकन करवाने हेतु 10 नवंबर तक बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन दर्ज करना अनिवार्य है। निःशुल्क नामांकन के लिए समय और सीट दोनों ही सिमित है । सामान्य विद्यार्थियों को बुकिंग करने के क्रम में आधार कार्ड, माध्यमिक परीक्षा की अंकतालिका पत्र एवं साथ में चयनित कोर्स की एक माह की अग्रिम राशि पहले ही जमा ली जाएगी। जो अभियार्थी अनाथ या यतीम है, या जिसके पापा का देहांत हो चुका है, वैसे विद्यार्थियों से किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्हें अधिकतम 1 साल का कोर्स पूरी तरह से निः शुल्क सिखाया जाएगा। जिसके लिए ना तो उम्र की कोई सीमा तय की गई है और ना सीटों की, सिर्फ अभ्यर्थियों का दसवीं पास होना आवश्यक है। ऑनलाइन बुकिंग दर्ज लिंक साझा किया गया।
https://forms.gle/VQ8JJm4e3sxh7ne46 पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है। मोबाइल नंबर 9576884930 पर संपर्क कर नामांकन से संबधित जानकरी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर