उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को किया गया सम्मानित
पाकुड़ | शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएमएफटी के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए चल रही योजनाओं को प्राथमिकता के साथ, तय समयसीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी योजना में अनावश्यक देरी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क निर्माण और अधोसंरचना विकास से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी कोष का मुख्य उद्देश्य खनन प्रभावित इलाकों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है, इसलिए हर योजना का प्रत्यक्ष लाभ जनता तक पहुँचना जरूरी है।
बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को उपायुक्त ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।











